पटेवा (देवराज साहू ) । प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली पर बच्चों के साथ 'गेड़ी-तिहार' मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच गेड़ी दौड़ का भी आयोजन किया गया। गेड़ी दौड़ में शुकसागर और दामनी प्रथम, थनेश्वर और गंगा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पालक वर्ग से गुलाब ध्रुव, भोजराम साहू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे।
इसके पहले पर्व की शुरुआत करते हुए। गेड़ी और औजारों के पुस्तकें, पेन, कॉपी की पूजा कर 'गेड़ी तिहार की शुरुआत किया गया। संस्था के प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने संचालन करते हुए छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली और कृषि तथा सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व के बारे में प्रकाश डाला।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिरीत राम साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन शाला में छोटे बच्चों के बीच होने से अपनी संस्कृति और पर्वों की जानकारी मिलती है और एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी में स्थानांतरित होती है। पालकों ने भी इस आयोजन को सराहा और अपने गांव-समाज की संस्कृति को सही दिशा में आगे ले जाने की जिम्मेदारी का बोध करते हुए बच्चों के लिए सीखने का अच्छा माध्यम बताया ताकि बच्चे अच्छा नागरिक के साथ श्रेष्ठ सामाजिक व्यक्ति बन पाए।
इस अवसर पर शिक्षक धर्मेंद्र ध्रुव, रामेश्वर ढीढी, गाँव से घांसुराम दीवान, पंचराम ध्रुव, हेमलता साहू, बिसनी दीवान, हेमलता ध्रुव, फ़ागबाई यादव, भुनेश्वर साहू, गुलाब ध्रुव, डाहरु राम यादव, भोजराम साहू उपस्थित थे।