Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश, आर्मी चीफ ने कहा- मैं सब संभाल लूंगा

 Bangladesh PM Sheikh Hasina resigns  : बांग्लादेश में कोटा सुधारों के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन में हिंसक झड़पों के कारण कम से कम 98 लोग मारे गए।  पुलिस और डॉक्टरों के अनुसार मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 300 है। 


प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर नए सिरे से छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद भारत ने अपने नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी है। 

थल सेनाध्यक्ष जनरल वेकर-उज़-ज़मान दोपहर राष्ट्र को संबोधित किया। सेना प्रमुख ने देशवासियों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है। आप लोगों की मांग हम पूरी करेंगे और देश में शांति व्यवस्था लाएंंगे। दया करके तोड़ फोड़ मारपीट आगजनी से दूर रहे। अगर आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो निश्चित रूप से हम सुदंर हालात ीक ओर अग्रसर होंगे। मारपीट हिंसा से कुछ हासिल नहीं होंगा। कृपा करके अराजकता और संघर्ष से दूर रहे। हम लोग एक सुंदर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। हमने सभी नेताओं से बातचीत की है। सभी उपस्थित थे।

 हमने एक अच्छी बातचीत की है। हमें लगता है कि जो बातचीत हुई है वो सफल होगी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया है। एक अंतरिम सरकार का गठन कर शासन होगा। सेना चीफ ने शांति बनाए रखने की अपील की है। लोग मारे जा रहे हैं। इन सब से दूर रहकर मेरी सहायता करे। मुझे दायित्व दीजिए  मैं सब संभाल लूंगा।  


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.