Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाले हैं. आज शुक्रवार को वे अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. शाह का तीन दिवसीय दौरा काफी अहम है क्योंकि इस दौरान वे लगातार मीटिंग करने वाले हैं. इस दौरान उनका फोकस नक्सल प्रभावित राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक कर फैसला लेने पर रहेगा.
आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, दो दिनी दौरे में नक्सल के खात्मे पर होगी चर्चा, लेंगे CS की बैठक
जानिए उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 10:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
- एयरपोर्ट से रात्रि विश्राम के लिए नया रायपुर स्थित होटल रवाना होंगे
- 24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री चंपारण जाएंगे
- सुबह 10:50 बजे से 11:10 बजे तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे
- इसके बाद दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक रायपुर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेंगे
- दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे
- दोपहर 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृह मंत्री मुलाकात करेंगे
- इसके बाद शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों को रिव्यू करेंगे
- रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ चर्चा करेंगे
- 25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे
- इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू भी करेंगे
- दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे
- दोपहर 3:50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे केंद्रीय गृहमंत्री