आरंग। मंगलवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में सीआरपीएफ कैंप भिलाई के जवानों ने हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली। जिसमें कैंप से करीब 200 से अधिक सीआरपीएफ के जवानों ने भाग लिया। तिरंगा बाइक रैली इंदिरा चौक से बस स्टैंड होते हुए हाई स्कूल मैदान से वापस हुए। नेताजी चौंक में लोधी स्कूल के बच्चों को डीआईजी अजय कुमार सिंह व जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा व चाकलेट वितरण किया।
इससे पहले पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने इंदिरा चौक व नेताजी चौंक में फटाके व पुष्प भेंटकर जवानों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन करते हुए तिरंगा बाइक रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जवानों के साथ साथ चलते हुए भारत माता का जयघोष करते नजर आए। फाऊंडेशन के सदस्यों ने बताया गत वर्ष भी फाउंडेशन ने नगर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया था।जिसकी काफी सराहना हुई थी।
तिरंगा बाइक रैली में फाउंडेशन के संरक्षक पारसनाथ साहू, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल, कोमल लाखोटी, भागवत जलक्षत्री, खिलेश देवांगन, मोहन सोनकर, रविकांत साहू,प्रतीक टोड्रे,दिना सोनकर, बसंत साहू, राकेश जलक्षत्री,रमेश चंद्राकर,आशीष साहू आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर समस्त नगर व क्षेत्र वासियों को अपने अपने घरों में हर घर तिरंगा लगाने अपील किए हैं।