बलरामपुर : छात्रावास के बच्चों का इलाज कराने पहुंची अधीक्षिका से बदतमीजी करने वाली 2 स्टॉफ नर्सों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. अधीक्षिका से दुर्व्यवहार करती नर्सो का वीडियो भी वायरल हुआ था. बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का ने बच्चों और अधीक्षिका बदतमीजी करने वाली स्टॉफ नर्स आंचल सिंह और रजनी तिर्की को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार राजपुर ब्लॉक के परसापानी आदिवासी हॉस्टल के कुछ बच्चों को ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. नर्सो ने 4 पर्ची बनाकर बच्चों को डॉक्टर के पास भेजा. डॉक्टर ने बच्चों का चेकअप किया और चारों पर्ची वापस नर्सो को देने कहा. बच्चों ने सभी पर्ची नर्सो को दिया. इसके बाद इंजेक्शन लगाने की बारी आई तो नर्सो ने केवल 2 ही पर्ची होने की बात कही. इसी बात को लेकर नर्सो ने पहले बच्चों फिर अधीक्षिका से बदतमीजी की. नर्सो की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।