आरंग । नगर के सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने आरंग के कुमारेश्वर मंदिर परिसर में शमी और तुलसी के पौधे वितरण किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया नगर में हरियाली लाने गत वर्ष भी श्रावण माह भर पौधे दान जन अभियान के तहत जनसहयोग से एक हजार से अधिक शमी,बेल,आंवला इत्यादि पौधों का वितरण किया था।लोगों के धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए शमी और तुलसी पौधे को वितरण किया जा रहा है।
जिसे लोग घरों में ले जाकर बड़ी आस्था से रोपित कर रहे हैं। वहीं पीपला फाउंडेशन की इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। शमी के पत्ते भगवान शिव में चढ़ाया जाता है। इसलिए फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा शमी पौधे वितरण को प्राथमिकता दिया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी यह संस्था पौधे दान जन अभियान के तहत पौधे वितरण किया गया था।
वहीं पौधे वितरण में फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य भागवत जलक्षत्री, मोहन सोनकर,खिलेश देवांगन, संजय मेश्राम,यादेश देवांगन, प्रतीक टोंड्रे, रमेश देवांगन, राहुल पटेल आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।