Rain Alert in Chhattisgarh : सावन से पहले एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ आषाढ़ का विदाई होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद में बारिश हो सकती है। वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।