महासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त 2024 के अवसर पर जनजाति समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाना है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऐसे विभूति जो शैक्षणिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, समाज सेवा, सांस्कृतिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र, आदिम जाति चित्रकला क्षेत्र, खेलकूद, कृषि एवं चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त किए हो। वे अपना आवेदन 29 जुलाई 2024 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।