यूपी के अलीगढ़ मे कुछ लाख रुपयों और विरोधियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक कलयुगी बेटे ने थाने में ही अपनी मां को आग के हवाले कर मां-बेटे के रिश्तों को जमींदोज कर दिया। ससुरालवालों से घर पर कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद के चलते मंगलवार को थाना खैर में घटी इस ह्रदयविदारक घटना में महिला ने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। आग बुझाने के दौरान कुछ पुलिसवालों के भी हाथ झुलस गए।
पुलिस के अनुसार 50 साल की हेमलता का अपने सुसरालजनों से मकान पर कब्जे का विवाद चल रहा है। 18 साल पहले पति राजकुमार की मौत होने के बाद महिला हाथरस के सिकंदराराऊ के कांच का नगला स्थित मकान बेचकर खैर के गांव दरकन नगरिया में ममिया ससुर चंद्रभान के पास आ गई थी। ममिया ससुर ने गांव में ही हेमलता को मकान रहने के लिए दिलवा दिया था। महिला के तीन बेटे हैं। जिसमें गौरव शादीशुदा है। दो बेटे राहुल, कौशल फरीदाबाद में नौकरी करते हैं। बीती 13 मई को हेमलता ने थाना खैर में ममिया सुसर पर के खिलाफ धारा-147, 323, 354 में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि सुसरालजनों ने घर से निकालते हुए मारपीट की। इस मुकदमे में चार्जशीट भी दाखिल हो गई। पुलिस ने महिला को सुसरालजों से वार्ता करवाकर रखवाने का प्रयास भी किया। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। समझौता वार्ता किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले ही हेमलता व बेटा गौरव उठकर कमरे से बाहर चले गए। कुछ ही देर में जब महिला वापिस आई तो उसके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल थी। थाना परिसर में ही साथ चल रहे बेटा गौरव मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से बोतल छीनने का प्रयास किया लेकिन तभी बेटे ने लाइटर से बोतल में आग लगा दी, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और महिला को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की पुलिसकर्मियों ने भरपूर कोशिश की, जिसमें पुलिसकर्मियों के हाथ भी जल गए हैं। पुलिस ने महिला को जेएन मेडीकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
थाने के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
बेटे के द्वारा मां को आग के हवाले करने का पूरा घटनाक्रम थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। करीब 47 सेकेंड की वीडियों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पूरा घटना घटी।