Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : प्रदीप मिश्रा को जिला प्रशासन से झटका, कथा करने की नहीं मिली अनुमति, पढ़े पूरी खबर

 रायपुर : सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शिवमहापुराण कथा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है. प्रशासन ने बारिश को देखते हुए जनजीवन पर संकट की आशंका जताते हुए कथा की अनुमति देने से इंकार किया है.


जानकारी अनुसार लोरमी युवा मंडल ने कथा कार्यक्रम की अनुमति के लिए 24 जुलाई को आवेदन दिया था. 25 जुलाई को प्रशासन ने विभिन्न विभागों से मिले अभिमत के बाद आयोजन की अनुमति देने से मना कर दिया.

पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पीएचई समेत दूसरे विभागों से कथा आयोजन के संबंध में अभिमत मांगा था. इसके बाद विभिन्न विभागों ने आवेदित कथा स्थल को उचित नहीं माना है. बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मुंगेली के लोरमी में कथा का आयोजन 2 अगस्त से 8 अगस्त तक किया जाना था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीडब्ल्यूडी ने कार्यक्रम स्थल में डोम लगाने पर डोम गिरने की आशंका जताई है. ड्रेनेज सिस्टम ना होने से कीचड़ और भगदड़ की स्थिति होने की संभावना भी जताई गई है. बिजली विभाग ने बारिश के दौरान ख़रीफ़ फसलों का रोपण, आँधी बारिश,आकाशीय बिजली की आशंका जताई.

लोरमी पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अभिमत का उल्लेख करते हुए लिखा है कि दोनों प्रमुख तकनीकी विभाग की सहमति के अभाव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आयोजकों को अनुमति देना उचित नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिले में मलेरियाए डायरिया का ख़तरा रहता हैए 30 से 40 हज़ार श्रद्धालु रात पंडाल में ही रुकेंगे. बरसात में नम मिट्टी के उपर कारपेट में सोने से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

पीएचई विभाग ने पानी से संबंधित विभिन्न रोग डायरिया कालरा की आशंका जताते हुए जलजनित बिमारियों से जनहानि की आशंका जताई. वहीँ, नगर पालिका परिषद लोरमी ने भी अनुमति देने से इंकार कर दिया.

पालिका परिषद ने कहा कि नहाने, शौच आदि हेतु नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.