Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ठुमसा के स्कूल में अव्यवस्था, आक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ दिया ताला

Document Thumbnail

 पटेवा ( देवराज साहू ) । महासमुंद जिला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ठुमसा में ग्रामीणों ने 29 जुलाई को पूर्वान्ह 11:30 बजे स्कूल के गेट व कमरे में ताला लगा दिया । नये भवन की मांग को लेकर गामीणो मे भारी आक्रोश है। स्कूल का पुराना भवन जर्जर हो गया है, जो बच्चो के बैठने लायक नही है। शाला मे एक अतिरिक्त भवन है, वहां भी छत से पानी टपक रहा है। उस गिले फर्स पर एक ही कमरे मे कक्षा पहली से पांचवी तक पांच कक्षा के 59 बच्चों को बैठाकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। स्कूल में तीन स्टाफ है, गीले फर्श पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। गीला फर्स फोटो मे साफ दिखायी दे रहा है, यहां तक की बच्चों के बैठने का दरी भी गीला हो गया है। बरसात के इस समय में दरी (बारदाना ) भी नही सूख पा रहा है । जिससे गीले फर्श पर बैठने के लिए बच्चे मजबूर हैं।



इन सभी समस्याओं के लिए गांव वालों ने व शाला विकास समिति के लोगों ने बताया कि शासन-प्रशासन को कई बार आवेदन कर चुके हैं। कई सालों से अधिकारीयो द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। गांव वालों ने अतिरिक्त नया भवन निर्माण के लिए जगह भी चयन कर चुके हैं , उसके बाद भी स्कूल भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इन सारी समस्याओं से गुस्साए ग्रामवासी ठुमसा के द्वारा 11:30 बजे से शासकीय प्राथमिक शाला ठुमसा में ताला जड़ दिया गया है ।


निता चंद्रा हाई स्कूल खट्टा, आशिष टांडी हाई स्कूल खट्टा ,खेमराज CAC संकूल खट्टा ,हीराराम कोसरिया प्रधान पाठक शाला ठुमसा, पीताम्बर लोधी सह. शिक्षक, मो. इरफान कुरैशी सभी शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाइस देने के बावजूद भी ताला नहीं खोला गया। बच्चों को और शिक्षकों को शाला में प्रवेश नहीं करने देने की खबर जब ऊपर शासन प्रशासन के शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ तो 4:00 बजे महासमुंद BRCC जागेश्वर सिन्हा व बी ओ महासमुंद के अधिकारी ठुमसा प्राथमिक शाला पहुंचे और आकर ग्रामीणों को समझाइस देकर तत्काल अतिरिक्त दो कमरा बनाने का प्रस्ताव बनाने और आगामी 5 से 6 महीने के अंदर दो अतिरिक्त कमरा बनाने का दिलाशा दे्कर ग्रामीणों से स्कूल में लगे ताला खुलवाकर बच्चों को क्लासरूम में प्रवेश कराने दिया ।


ग्रामीणों ने कहा अगर 5- 6 महीना में अतिरिक्त दो कमरा निर्माण नहीं कराया गया, तो आगे इससे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दिया गया है। तालाबंदी कार्यक्रम में तिलक राम साहू , छगन साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष पुखराज प्रजापति, सेवक राम ध्रुव, खूबचंद ग्रामीण अध्यक्ष , देवनाथ निषाद, ललित वैष्णव, रमेश ध्रुव पंच , पवन नायक, सुनील यादव , प्रमोद ध्रुव, अर्चना राजपूत, रुखमणी, भारती, रामवती , शारदा , रामेश्वरी ,लता के साथ समस्त ग्रामवासी ठुमसा उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.