रायपुर। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। इस बीच बलौदाबाजार में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि, सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है। सतनामी समाज को टारगेट किया गया है। बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में है। उनसे मिलने की कोशिश करूंगा। साथ ही कहा कि, लंबे समय तक सतनामी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन जब तक जांच नहीं होगी तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन दोषी है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, सतनामी समाज को बदनाम करना यह सरकार को शोभा नहीं देता है। कोशिश करूंगा की सभी से जानकारी मिल सके, वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्रेडिट लेने और राजनीतिक दल के बयानबाजी को लेकर कहा कि, सरकार जुल्म करना बंद कर दे, तो बेहतर होगा। सरकार आस्था का सम्मान करने में फेल होती हुई नजर आ रही है। लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हो रही है। इस पर राज्य सरकार को जवाब देना होगा।