Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

खेती अपन सेती लघु फ़िल्म की अपार सफलता के बाद अब 'गवन के बछिया' फ़िल्म बनाने की तैयारी

 पीपला वेलफेयर फाउंडेशन सामाजिक सरोकारों पर दे रहे जोर


आरंग । स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाया गया शाट फिल्म 'खेती अपन सेती' इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। खेती की महत्ता को इस फ़िल्म में प्रदर्शित किया गया है। फिल्म के निर्देशक महेन्द्र पटेल ने बताया इस फिल्म को लाखों लोगों ने यूट्यूब पर देखा और सराहा। साथ ही दर्शकों के विशेष मांग पर खेती अपन सेती पार्ट-2 भी बनाया गया। फिल्म के दूसरे भाग को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में हास्य विनोद के साथ साथ लोगों को खेती किसानी के लिए प्रेरित करने किसानों की विभिन्न पहलुओं का सुंदर फिल्मांकन किया गया है।

जिसमें विशेष रूप से नाचा कलाकार पुरानिक साहू,परमानंद साहू,कुलेश्वर मानिकपुरी, शिवराज धीवर वहीं पीपला फाउंडेशन से पारसनाथ साहू, कोमल लाखोटी, आनंदराम पत्रकारश्री, दूजेराम धीवर,महेन्द्र पटेल, संजय मेश्राम, मोहन सोनकर,दीपक चंद्राकर, राहुल पटेल, भागवत जलक्षत्री,गिरधारी साहू आदि ने अहम् किरदार निभाएं है।

फिल्म में नाचा कलाकारों की हास्य विनोद और नोक झोक दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लगातार दर्शकों के मांग को देखते हुए पीपला फाउंडेशन जल्द ही गौ माता को लेकर भी शॉट फिल्म बनाने की रुपरेखा व तैयारी में जुटे हुए हैं। 'गवन के बछिया' का स्क्रीप्ट तैयार किया जा चुका है। ग्रामीण जनजीवन पर आधारित इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.