Lok Sabha Elections Results 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा मंगल है, एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. पीएम मोदी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और बिहार में नीतीश बाबू की लीडरशिप में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में देश की जनता ने मुझे चुना था, तब देश निराश हो चुका था, अखबारों की लाइन घोटालों से भरी थी. ऐसे समय देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.
2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया. इसके बाद एनडीए का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया. 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन जन का आर्शीवाद लेने देश के कोने कोने में गए. आज तीसरी बार जो आशीर्वाद एनडीए को मिला है मैं इसके सामने जनता जनार्दन के सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए भावुक करने वाला पल है, मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन देश की कोटि कोटि माताओं बहनों ने मुझे मेरी मां की कमी खलने नहीं दी. मैं देश में जहां जहां गया, मुझे माताओं, बहनों और बेटियों ने आशीर्वाद दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया ने करप्शन के रास्ते बंद किए हैं, लेकिन ये सच है कि इसके खिलाफ लड़ाई कठिन होती जा रही है. जब राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार का महिमामंडल शुरू हो जाए और निर्लज्जता की सारी हदें पार हो जाए तो करप्शन को बहुत ताकत मिलती है. तीसरे कार्यकाल में हमारा पूरा जोर हर तरह के करप्शन को उखाड़ फेंकने पर होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में, प्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा पहली बार सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुना हो गई है. मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल ऐसे कई राज्य हैं जहां हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है. मैं इन सभी राज्यों और यहां के मतदाताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.