Onion Stock: सरकार ने इस साल अब तक बफर स्टॉक (Buffer Stock) के लिए लगभग 71,000 टन प्याज खरीदा है. सरकार ने प्याज की कीमतों (Onion Price) को काबू में रखने के लिए 5 लाख टन प्याज खरीदने का लक्ष्य रखा है और मौजूदा खरीद उसी का हिस्सा है. सरकार को उम्मीद है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छे मानसून के साथ खुदरा कीमतों में कमी आएगी.
उपभोक्ता मामलों के विभाग के डेटा के मुताबिक, शुक्रवार (21 जून) को देशभर में औसत प्याज खुदरा मूल्य 38.67 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि मॉडल मूल्य 40 रुपये प्रति किलोग्राम था. उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 20 जून तक केंद्र ने 70,987 टन प्याज खरीदा है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 74,071 टन प्याज खरीदा गया था.