Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अंतरिक्ष में ISRO की हैट्रिक! पुष्पक विमान की तीसरी बार सफल लैडिंग

 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है. उसने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) लैंडिंग एक्सपेरीमेंट (LEX) में अपनी लगातार तीसरी और आखिरी सफलता हासिल कर ली है. इसकी जानकारी इसरो ने ट्वीट कर दी है. LEX सीरीज में तीसरा और अंतिम परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) में आयोजित किया गया था.


आरएलवी LEX-1 और LEX-2 मिशनों की सफलता के बाद ये आरएलवी लेक्स-3 मिशन था. ये मिशन अधिक चुनौतीपूर्ण रिलीज स्थितियों में किया गया. साथ ही साथ आरएलवी की ऑटोनॉमस लैंडिंग क्षमता को फिर से प्रदर्शित किया गया. आरएलवी LEX-2 के लिए 150 मीटर के मुकाबले LEX-3 में 500 मीटर की क्रॉस रेंज रखी गई. इसरो ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आरएलवी LEX में इसरो ने हैट्रिक लगाई है. “पुष्पक” ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एडवांस्ड ऑटोनॉमस क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए सटीक होरिजोंटल लैंडिंग की.’

इसरो का कहना है कि विंग वाले पुष्पक विमान को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से 4.5 किमी की ऊंचाई पर छोड़ा गया था. ये ये रिलीज प्वाइंट रनवे से 4.5 किमी दूर था. पुष्पक ने स्वचालित रूप से क्रॉस-रेंज सुधार मैनेन्युवर्स किया और रनवे के पास पहुंचा. रनवे की सेंटर लाइन पर सटीक होरिजोंटल लैंडिंग की.

आरएलवी-लेक्स में कई-सेंसर फ्यूजन का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें इनर्शियल सेंसर, रडार अल्टीमीटर, फ्लश एयर डाटा सिस्टम, स्यूडोलाइट सिस्टम और नेवससी जैसे सेंसर शामिल हैं. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के नेतृत्व में यह मिशन एक सहयोगात्मक प्रयास था जिसमें इसरो के कई सेंटर्स स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर, श्रीहरिकोटा शामिल थे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.