T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 68 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ढेर हो गई।
भारत ने विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) के विकेट जल्दी गंवा दिए। संकट की घड़ी में रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) ने पारी को संभाला। अंत में हार्दिक पांड्या (23) और रविंद्र जडेजा (17*) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड ने पावरप्ले के बाद 39/3 का स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां और इस विश्व कप का तीसरा अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 73 रन की अहम साझेदारी भी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। टी-20 विश्व कप 2024 में कोहली का खराब फॉर्म जारी है। मौजूदा संस्करण में उन्होंने अपनी 7 पारियों में 10.71 की बेहद खराब औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 75 रन बनाए हैं।
बटलर ने 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन पूरे किए। वह विश्व के चौथे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है। इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन ने 3 ओवर में 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके टी-20 विश्व कप में अब कुल 31 विकेट हो गए हैं। वह आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं।
भारत से अक्षर पटेल ने 23 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 200 विकेट पूरे किए। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।