Lok Sabha Election Results 2024 : कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक (INDIA ) को बड़ा झटका लग सकता है. गठबंधन के कम से कम छह नवनिर्वाचित सांसदों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. इसके चलते उन्हें दो साल से अधिक की सज़ा हो सकती है. अगर उन्हें सजा हो जाती है तो इन सांसदों की सांसदी भी जा सकती है.
इन सांसदों में गाजीपुर सीट से जीत हासिल करने वाले अफजाल अंसारी भी शामिल हैं, जिनको गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पहले ही चार साल की सजा सुनाई जा चुकी है.
पिछले महीने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई थी. इस मामले की सुनवाई जुलाई में होगा. अगर अदालत उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखती है, तो अंसारी अपनी लोकसभा सदस्यता खो देंगे.