Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कांकेर लोकसभा सीट की EVM की होगी जांच, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

Document Thumbnail

 Lok Sabha Speaker Election :  चुनाव आयोग ने कांकेर लोकसभा के 4 बूथों के ईवीएम की जांच के निर्देश दिए है. इनमें संजारी बालोद के 2, गुण्डरेदही, सिहावा के 1-1 बूथ शामिल है.


कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने इन बूथो के ईवीएम की मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर की जांच की मांग चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने शिकायत को मान्य करते हुये 3 विधानसभा के 4 बूथों के ईवीएम की जांच के निर्देश दे दिए है.

बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा ने भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया था और कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में भोजराज नाग को 5 लाख 97 हजार 624 वोट मिले और बिरेश ठाकुर 5 लाख 95 हजार 740 वोट मिले. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 1884 वोटों से जीतकर सांसद बने हैं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.