जनदर्शन में आमजन की समस्याओं का हो रहा निवारण, आमजन से रोजाना रूबरू हो रहे विधायक
महासमुंद। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने रेत, शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही है। दरअसल में विधायक कार्यालय में जनदर्शन में कुछ हाइवा वाहन मालिक फरियाद लेकर पहुंचे थे। वाहन चालक और मालिकों ने विधायक सिन्हा से फरियाद किया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा उनके वाहनों को रेत का परिवहन करते पकड़ा है। यदि विधायक संबंधित अधिकारियों को फोन कर दें, तो उनकी गाड़ी को फाइन करके छोड़ दिया जाएगा।
इतना सुनते ही विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी रेत माफिया, शराब माफिया को संरक्षण नहीं देते हैं और न ही कभी देंगे। विधायक का नाम लेकर कोई अधिकारियों पर दबाव बनाए तो इसकी सूचना अफसरों को उन्हें (विधायक को)तत्काल देना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी अवैध कारोबार को उनका कभी संरक्षण नहीं मिलेगा। क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें विधायक चुना है, उस पर वे खरा उतरेंगे।
उन्होंने रेत परिवहन में लगे वाहन मालिकों से कहा कि जो भी रेत उत्खनन करा रहे हैं, उनके खिलाफ थाने में आपराधिक मामला दर्ज करावें। गलत कार्यों को किसी भी स्तर पर अधिकारियों को संरक्षण नहीं देना है। ऐसा करने वाले अफसरों के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देश के विपरीत नदी, नालों से रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किए जाने की शिकायत मिल रही है। इसे सख्ती के साथ रोकने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री सिन्हा अपने कार्यालय में प्रतिदिन 2-3 घंटे जनदर्शन में जन समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही त्वरित निवारण के लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
ग्राम तेंदुवाही को ग्राम पंचायत बनाने की मांग
बुधवार को विधायक कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में ग्राम पंचायत कुकराडीह के आश्रित ग्राम तेंदुवाही को अलग से ग्राम पंचायत बनाने की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कुकराडीह की जनसंख्या करीब 1200 और तेंदुवाही की जनसंख्या 1100 है। दोनों ही ग्राम बड़े हैं, जिससे पंचायत के कार्य व अन्य शासकीय कार्य में परेशानी होती है। तेन्दुवाही गांव का समन्वित विकास नहीं हो पा रहा है,इसलिए उनकी मांग है कि ग्राम तेंदुवाही को अलग से ग्राम पंचायत बनाया जाए।
हायर सेकंडरी स्कूल की मांग
ग्राम भलेसर सरपंच ने गांव में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8वीं के बाद विद्यार्थियों को दूर जाकर आगे की पढ़ाई करनी पड़ रही है। गांव में स्कूल खुल जाने से विद्यार्थियों को राहत होगी। साथ ही गांव में सीसी रोड निर्माण, मुक्तिधाम में शेड, बोर आदि की मांग भी की गई है।