CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है। इस दिन मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 मई तक अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. तो 6 मई से प्रदेश के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने और हल्की वर्षा होने की संभावना है.
शनिवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 42.5 डिग्री पहुंच गया। इसी प्रकार बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 42.4 डिग्री रहा. राजनांदगांव का भी अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा।