Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरोपी ने वन विभाग पर लगाया थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने का आरोप, कोर्ट ने अफसरों को लगाई फटकार

Document Thumbnail

 रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण्य एंटी पोचिंग टीम पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर आरोपी को टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। दरअसल अभ्यारण इलाके में पोटाश बम से हमला कर 25 दिन पहले भालू का शिकार किया गया था, एंटी पोचिंग टीम को भनक लगी तो आरोपी फरार हो गए थे। 


टीम ने भालू के अवशेष जप्त कर जांच जारी रखा था, विगत रविवार को टीम ने कालिमाटी के पास आरोपी हजारी गोंड को हिरासत में लिया और मंगलवार की देर शाम देवभोग न्यायालय में पेश किया। जहा आरोपी ने न्यायधीश के समक्ष आप बीती बता कर थर्ड डिग्री का खुलासा किया। 



आरोपी करंट व पिटाई से लगे चोंट के निशान भी दिखाए, जिसके बाद न्यायालय ने मेडिकल जांच कराने के बाद विभाग के जिम्मेदार अफसरों के नाम सम्मन जारी कर जवाब मांगा है। 

घटना सामने आने के बाद इधर आदिवासी नेता लामबद्ध हो रहे है वही विभाग का दावा है की आरोपी मध्यभारत के शिकारी गैंग का हिस्सा है, 2020 में भी यही आरोपी पकड़ा गया था जो महिलाओ के आड में बच निकला था, अभी फिर से आरोप लगा रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.