Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल हमला मामले में कोर्ट ने विभव कुमार को 28 मई तक 4 दिन की न्यायिक हिरासत दी। आरोपी विभव कुमार ने जांच के दौरान जब्त किए गए डीवीआर की सुरक्षा करने और उसे रिकॉर्ड पर रखने के लिए एक आवेदन दायर किया है। इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस आज अदालत में पेश करेगी क्योंकि उसकी पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी।
स्वाति मालीवाल ने हमले पर चुप्पी तोड़ी और मीडिया से मुखातिब हुईं. उसने अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि विभव ने उसे सात-आठ थप्पड़ मारे, ड्राइंग रूम में पैर पकड़कर घसीटा और लात मारी. हमले के बावजूद कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. मालीवाल ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इच्छा जताई और स्पष्ट किया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं दी है।
हाल ही में दिल्ली पुलिस विभव कुमार को मुंबई ले गई। आरोप है कि विभव ने अपना फोन फॉर्मेट कर सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस उसके संपर्कों की जांच के लिए मुंबई में थी। आज दिल्ली पुलिस कोर्ट को बताएगी कि उसने अब तक क्या पता लगाया है।