Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

माँ पैथालॉजी लैब ने नर्सों के साथ मनाया नर्सेस डे, गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

 महासमुंद । रविवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे के अवसर पर मा पैथालॉजी लैब के संचालक ललित चक्रधारी ने लैब स्टॉफ के साथ मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्सों के साथ नर्सेस डे मनाया। जिसमें इमरजेंसी विभाग, पेडेट्रिक, मेडिसिन विभाग, मेरेनिटी होम, सर्जरी विभाग शामिल है। 


श्री चक्रधारी ने अस्पताल में उपस्थित सभी नर्सों को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें नर्सेस डे की बधाई दी। नर्सो ने उक्त सम्मान के लिए श्री चक्रधारी का आभार जताया। इस दौरान ललित चक्रधारी ने कहा कि आप सभी नर्सों की सेवा भावना हमेशा मरीजों में अपनत्व जगाती है। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपकी सेवा भावना हमेशा याद की जाती है। मरीज के स्वस्थ्य होने में चिकित्सकों का जितना योगदान रहता है, उतना ही योगदान आपका भी रहता है। इस दौरान श्री चक्रधारी के साथ वैभव चक्रधारी, चुरामन यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.