Lok Sabha Polls: चुनावी मौसम का रंग नेताओं पर न चढ़े, ऐसा भला कैसे हो सकता है...तो भैया कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इससे कैसे अलग रह पाते. अब आप इन तस्वीरों को ही देख लीजिए जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इन तस्वीरों में राहुल गांधी एक सैलून में हेयर कटिंग और बियर्ड सेटिंग कराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
खुद कांग्रेस ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये तस्वीरें शेयर कीं और इसके कैप्शन में लिखा- "चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है...हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं." ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का बताया जा रहा है जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
सैलून की इन तस्वीरों से ठीक एक दिन पहले यानि की सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली में एक मंच से अपनी शादी का भी जिक्र करते हुए दिखाई दिए थे और ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.