Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Lokshabha Elections 2024 : परिवार संग वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर पुरस्कार पाएं

 Lokshabha Elections 2024  : रायपुर ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप फोटो या सेल्फी लें पुरस्कार पाएं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुशार रायपुर जिले के मतदाता, जो एक साथ सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे, वे मतदान के बाद, मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट या मतदान केंद्र परिसर में सपरिवार अपनी ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर 7970003285, 9754681155, 7489771149 इन मोबाइल नंबरों पर व्हाट्स एप करें।


चयनित 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

उल्लेखनीय है सर्वश्रेष्ठ 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ध्यान रखने वाली बात है कि आपको मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट अथवा मतदान केंद्र परिसर में लिए गए फोटो में सभी पारिवारिक सदस्य ही होने चाहिए और फोटो में प्रदर्शित सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) की प्रति भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.