Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पनीर टिक्का की बजाय चिकन सैंडविच की डिलीवरी, युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा, जानिए पूरा मामला

 Online Order:  गुजरात की एक युवती ने ऑनलाइन पनीर टिक्का ऑर्डर किया, लेकिन उसे चिकन सैंडविच डिलीवर हुआ. जिसके बाद उन्होंने शिकायत की और 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. ये मामला अहमदाबाद की एक रेस्टोरेंट का है. निराली परमार ने पोस्ट शेयर कर बताया कि जब उन्होंने सैंडविच खाई तो पता चला कि ये नॉनवेज सैंडविच है, जबकि उन्होंने वेज ऑर्डर किया था. निराली ने अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर से लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.


निराली की शिकायत के अनुसार, 3 मई को उन्होंने जोमैटो से विजेटेबल फूड ऑर्डर किया था. पिक अप मिल्स बाय टेरा नामक फूड चेन से पनीर टिक्का की बजाय नॉनवेज सैंडविच की डिलीवरी की गई.

निराली ने कहा कि वो शाकाहारी हैं, उन्होंने अपने जीवन में कभी नॉनवेज नहीं खाया. इसलिए उन्होंने उस रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम के फूड विभाग के अधिकारी भावीन जोशी ने कहा, युवती की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. किसी भी तरह की सत्यता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.