रायपुर : नारायणपुर के कांग्रेस नेता विक्रम बैस हत्या मामले में तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. भिलाई से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है. एसपी के मुताबिक जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद से ही हमलावर फरार थे. विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई है. विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मालक परिवहन संघ के सचिव के पद पर थे. विक्रम बैस को तीन गोली लगी थी. अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपारा में बिक्रम बैस को सिर में गोली मारी. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में विक्रम की मौत हो गई थी.