CG NEWS : शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज के गेट अचानक खोल दिए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. बिना सूचना दिए गेट खोलने से नदी में नहा रहा एक युवक बह गया. वहीं बैराज के नीचे नहा रहे कई लोगों के बाइक और मोबाइल भी पानी में बह गए.
बैराज खोलने से पहले साइरन बजाकर सूचना नहीं दी गई. बैराज के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई लोगों के बाइक और मोबाइल पानी में बह गया. वहीं नदी में नहा रहा एक युवक भी बह गया.