Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच ओबीसी आरक्षण का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं, SC, ST और OBC की कीमत पर धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देंगे। पीएम मोदी तेलंगाना के संगारेड्डी में मंगलवार, 30 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। लंबे समय से इसपर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है।
मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहे
मोदी ने महाराष्ट्र के माढा में कहा कि कांग्रेस का पंजा जनता का पैसा लूटता था। जिसके पास 400 सांसद थे, अब वो 250 लोगों को चुनाव भी नहीं लड़वा पा रही है। आपको कांग्रेस के एक्सरे से सावधान रहना है। कांग्रेस के शहजादे गली-गली घूमकर कह रहे हैं कि उनको मौका मिलेगा तो वो आपका एक्सरे निकालेंगे। आपके घर में पड़े सोने और संपत्ति का ये हिसाब लगाएंगे। इसके बाद इसे बांट देंगे। कांग्रेस वाले विरासत टैक्स की भी बात कर रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि जो आप बचत करते हैं, उस पर सरकार का भी हक होगा। ये मार्क्सवादियों और नक्सलवादियों की विचारधारा है।