महासमुंद । डाॅ. भीमराव आंबेडकर चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय सभाकक्ष रायपुर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोस प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डाॅ. विमल चोपड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन में महासमुंद के चिकित्सक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपनी मांग रखते हुए छत्तीसगढ़ में जितने भी अपंजीकृत चिकित्सक हैं, अल्टरनेटिव, इलेक्ट्रो होम्योपैथी, वैद्य विशारद, आरएमपी जो विगत कई वर्षों से ग्रामीण अंचलों में या शहरी क्षेत्र के श्रमिक एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे चिकित्सकों के लिए एक काउंसिल की स्थापना कर उनको पंजीकृत कर प्राथमिक उपचार करने की मान्यता दिलाने की मांग की गई।
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश दुबे पूर्व प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ट संयोजक, डॉ. शैलेश खंडेलवाल, सुरेंद्र शुक्ला, अशोक त्रिपाठी और महासमुंद जिले से डॉ. आरके सेन ग्रामीण चिकित्सक संघ अध्यक्ष महासमुंद, डॉ. जोगी साहू, डॉ. डोमन साहू, डॉ.रवि पथकर, डॉ. चेरकु जलछत्री, दोऊ लाल, डॉ. माखन लाल सिन्हा, ललित चक्रधारी, डाॅ. भगवती साहू, टेटकु राम सिन्हा, मनहरण लाल, फत्ते साहू, नरेंद्र कुमार सहित 70 चिकित्सक शामिल हुए।