PM Modi Pilibhit Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है. देश भर में शक्ति की उपासना हो रही है. उसकी धूम-मची हुई है. शक्ति उपासना में हर कोई डूबा है. ऐसे समय में इतनी बड़ी रैली अपने आप में अजूबा है.
पीएम मोदी ने कहा कि 'लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो. भारत अगर ठान लेता है तो सफलता हासिल करके रहता है. इसी प्रेरणा से, इसी ऊर्जा से भारत के लोग विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं. सारी मुश्किलों के बीच भारत यह दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है. आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. भारत तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत है.'