Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पटेवा की प्रतिभाशाली छात्रा देवांशी और प्राची का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

 देवराज साहू

देवांशी ध्रुव

पटेवा (महासमुन्द)। आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पटेवा की प्रतिभाशाली छात्रा देवांशी ध्रुव का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली (महासमुन्द) के लिए हुआ है। देवांशी के पिता बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी के रीडर हैं। माता गीता ध्रुव बलौदाबाजार में सहायक शिक्षक हैं।

उनके दादा-दादी श्रीराम ध्रुव, श्रीमती उमा ध्रुव पटेवा के प्रतिष्ठित कृषक हैं। देवांशी दादा-दादी के साथ रहकर गृहग्राम में अध्ययनरत थीं।

बचपन से ही प्रतिभावान छात्रा रही देवांशी के राष्ट्रीय स्तर की आवासीय विद्यालय में अध्ययन के लिए चयन होने पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य समीर प्रधान, मार्गदर्शक शिक्षक मिलिंद बोरकर, शिक्षकगण, बड़े पिता नोहर सिंह ध्रुव (शिक्षक), ईश्वर ध्रुव (टीआई-मानपुर मोहला) और परिजनों, शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि देवांशी  स्वामी आत्मानंद विद्यालय की एकमात्र छात्रा है, जिनका चयन पटेवा से नवोदय विद्यालय के लिए इस सत्र में हुआ है।

सरस्वती शिशु मंदिर से प्राची दीवान का चयन

प्राची दीवान


सरस्वती शिशु मंदिर पटेवा से बहन प्राची दीवान का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। प्राची कक्षा पंचम मे अध्ययनरत थी। प्राची के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर नेकेश देवांगन (विद्यालय संयोजक) मयाराम ध्रुव (प्रधानाचार्य ) बालकृष्ण साहू ( कक्षाचार्य ) एवं तिलकचंद साहू (वरिष्ठ आचार्य ) एवं देवराज साहू, शिव साहू, लेखराम साहू एवं सभी समिति सदस्यों के द्वारा बधाई दिया गया। बहिन प्राची दीवान शिक्षक कृष्ण कुमार दीवान की पुत्री है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.