India's T20 WC Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है. विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में संजू सैमसन के साथ-साथ ऋषभ पंत को मौका मिला है. पंत एक्सीडेंट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी करेंगे. ऑलराउंडर के रूप में भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जबकि मध्यम क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए टीम में शिवम दुबे को शामिल किया गया है.
बात गेंदबाजी की करें तो तेज बॉलरों के रूप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. वहीं स्पिनर के रूप में टीम इंडिया में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिबम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज