Chhattisgarh Liquor Scam : आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की एक दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया. मामले में सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक जज ने टुटेजा को 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया है.
अब PMLA कोर्ट के स्पेशल जज के छुट्टी से वापस आने पर 24 अप्रैल को पेश कर रिमांड लेने के डिस्ट्रिक जज (डीजे) कोर्ट ने निर्देश दिए हैं.
इससे पहले रविवार को उन्हें गिरफ्तारी के बाद एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन आज फिर से उन्हें दो दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब स्पेशल जज के छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।