Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, नौ दिन होगी देवी मां की आराधना

Chaitra Navratri 2024: माँ दुर्गा की भक्ति का पवन पर्व आज से शुरू हो रहा है। धर्मिक दृष्टि में नवरात्र बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन 9 दिनों मैया के 9 अलग-अलग रूपों की उपासना की जाती है। नवरात्रि का हर एक दिन खास है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि की डेट, मुहूर्त, पूजा की समाग्री और किस दिन माँ के किस रूप की होगी पूजा-


चैत्र नवरात्रि कब से शुरू?

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 08, 2024 को 11:50 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त - अप्रैल 09, 2024 को 08:30 पी एम बजे

चैत्र घटस्थापना शुभ मुहूर्त

घटस्थापना मुहूर्त - 06:02 ए एम से 10:16 ए एम, मंगलवार, अप्रैल 9, 2024
अवधि - 04 घण्टे 14 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:57 ए एम से 12:48 पी एम
अवधि - 00 घण्टे 51 मिनट्स

घटस्थापना का महत्वचैत्र नवरात्रि- कब होगी किस देवी की पूजा?

9 अप्रैल, प्रथम तिथि- मां शैलपुत्री देवी की पूजा
10 अप्रैल, द्वितीय तिथि- मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा
11 अप्रैल, तृतीया तिथि- मां चंद्रघंटा देवी की पूजा
12 अप्रैल, चतुर्थी तिथि- मां कूष्मांडा देवी की पूजा
13 अप्रैल, पंचमी तिथि- मां स्कंदमाता की पूजा
14 अप्रैल, षष्ठी तिथि- मां कात्यायनी देवी की पूजा
15 अप्रैल, सप्तमी तिथि- मां कालरात्रि देवी की पूजा
16 अप्रैल, अष्टमी तिथि- मां महागौरी की पूजा
17 अप्रैल, नवमी तिथि- मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा

मंत्र- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

पूजा-सामग्री
लकड़ी की चौकी, साफ कपड़ा लाल या पीले रंग का, मिट्टी का पात्र, फल, फूल, चंदन, धूपबत्ती, घी का दीपक, सिंदूर, फूलों की माला, मौली, अक्षत, कपूर, लौंग, पान, इलायची, लाल चुनरी, श्रृंगार का सामान, कलश, गंगाजल, आम के पत्ते, मिठाई, जौ, सुपारी, हल्दी की गांठ,

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.