Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीपला वेलफेयर फाउंडेशन का जल दान महाअभियान, महासमुन्द के बस स्टैंड के समीप शीतल पेयजल की व्यवस्था

महासमुन्द । पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में जलदान महाभियान चलाया जा रहा है। स्वयं सेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बीते दो वर्ष से ग्रीष्मकाल में पशु पक्षियों के लिए जल दान महाभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह जल पात्र रखकर सुबह-शाम जल भरकर मवेशियों के लिए पीने की पानी का इंतजाम किया जा रहा है। दानदाताओं के सहयोग से सैकड़ों स्थानों पर जल पात्र रखा गया है।




इसी क्रम में यात्रियों और राहगीरों के लिए भी शीतल जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समाजसेवी व व्यवसायी बलराम लालवानी के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में वॉटर कूलर स्थापित किया गया है।
पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने बताया कि एक दानदाता द्वारा किए गए गुप्त दान से इसकी स्थापना की गई है। आज श्रीफल तोड़कर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक आनंदराम पत्रकारश्री, संयोजक महेंद्र पटेल, समाजसेवी व सक्रिय सदस्य शेखर चंद्राकर, संजू मेश्राम आदि उपस्थित थे। इससे भीषण गर्मी के बीच राहगीरों को शुद्ध और शीतल पेयजल मिलने लगा है। नागरिकों ने पीपला वेलफेयर फाउंडेशन का आभार जताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.