Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Lok Sabha Election 2024 : बस्तर लोकसभा में 14 लाख मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

 Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव- 2024 के मतदान का पहला चरण कल याने 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में भी मतदान होगा। यह संसदीय क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के चलते पूरे इलाके में पुलिस बल के अलावा CAPF को ड्यूटी पर लगाया गया है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बस्तर लोकसभा में मतदान की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्‍तर संसदीय क्षेत्र में 61 मतदान केंद्र असुरक्षित, जबकि 196 गंभीर श्रेणी के हैं। इन क्षेत्रों में मतदान और मतदान दलों को पहुंचाना बड़ी चुनौती है। वहां हेलीकॉप्‍टर से मतदान दलों को पहुंचाया गया है। सीईओ रीना बाबा ने बताया कि बस्‍तर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा आंकड़ों के साथ दी गई जानकारियों पर डालिये एक नजर :

लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 प्रथम चरण की निर्वाचन संबंधी जानकारी-
कुल लोकसभा क्षेत्र – 01

लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक: 10-बस्तर
मतदान दिनांक – 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
मतदान केन्द्रों की संख्या – 1961 (1957 मूल मतदान केन्द्र- 4 सहायक मतदान केन्द्र)

बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल प्रत्याशी – 11 हैं, जिसमें 3 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के, 6 रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी (गैरमान्यता प्राप्त) और 2 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

मतदान का समय – प्रथम चरण के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय निम्नानुसार है-

सुबह 07:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक – कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84, जगदलपुर-86 (कुल 72 मतदान केन्द्रो के लिए), चित्रकोट-87, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर-89 एवं कोंटा-90।

सुबह 07:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक – बस्तर-85 एवं जगदलपुर-86 (शेष 175 मतदान केन्द्रो के लिए)।

लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-
कुल मतदाता- 14,72,207

पुरूष मतदाता – 7,00,476

महिला मतदाता – 7,71,679

तृतीय लिंग मतदाता – 52

18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 47,010

दिव्यांग मतदाता – 12,703

85+ आयुवर्ग के मतदाता – 3ए487

100 आयुवर्ग के मतदाता – 119

सेवा मतदाता – 1603

लिंगानुपात – 1102

प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 870

प्रथम चरण के बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है।
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत – 66.04 था।
प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 191 संगवारी मतदान केन्द्र, 8 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 36 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 42 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं निकटवर्ती राज्य के जिलो में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 17 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 03:00 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.