महासमुन्द । रविवार 17 मार्च को राजस्व पटवारी संघ जिला इकाई महासमुंद की बैठक तेंदुकोना (बागबाहरा ) के सामाजिक भवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार सोनी का मनोनयन किया गया। जिलेभर के पटवारियों द्वारा पूर्व अध्यक्ष भीम साहू सहित अन्य वरिष्ठ पटवारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष श्रीराम दीवान, पांचो तहसील अध्यक्ष क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, विनय पटेल, सीताराम पटेल, मंगेश प्रधान सहित जिलेभर के पटवारी उपस्थित थे।