Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

समीर चंद्र प्रधान 'द बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड से सम्मानित

 देवराज साहू.
पटेवा। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा के प्राचार्य, समीपस्थ ग्राम नयापारा खुर्द (पिथौरा) निवासी समीर चन्द्र प्रधान को बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रिंसीपल के रूप में उनके विशिष्ट कार्य क्षेत्र में असाधारण योगदान, समर्पण एवं उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करते हुए गुड़गांव (दिल्ली) के विख्यात होटल '
द लेमन ट्री' में एक भव्य समारोह में "द बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर 2024" अवार्ड प्रदान किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान अंतर्राष्ट्रीय संस्थान 'ग्लोबल चेम्बर आप कंज्यूमर राइट्स' एवं 'काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन एल एल पी' के संयुक्त तत्वावधान में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वय ए. के. पटनायक एवं डॉ. के जी बालाकृष्णन के करकमलों से प्रदान किया गया।


अवार्ड प्रदान के पश्चात मुख्य अतिथि श्री पटनायक ने समीर चन्द्र प्रधान की उपलब्धियों की विशेष तारीफ की और छत्तीसगढ़ से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए महासमुंद जिले का भी विशेष जिक्र किया। इस अवसर पर रिटायर्ड मेजर जनरल संजय सोई, डॉ. संग्राम सिंह माली (वर्ल्ड पीस एम्बेसडर आफिसियल इंडिया,फ्रैंच एंड यू एस ए), प्रोफेसर शुभराजन ( इमेज इंडिया न्यू डेल्ही के सिनियर फैलो), श्री मुस्तफा जवारा (ज़ाम्बिया गणतंत्र के भारत में राजदूत), सुश्री अनु चड्ढा ( यूनाइटेड नेशन, रीजनल ऑफिस एंड नीति आयोग) एवं श्री मदनलाल (1983 वर्ल्ड कप क्रिकेट विजेता टीम के सदस्य) मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समारोह संचालन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री बॉबी जार्जी ने की। उक्त संस्था द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में देश में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त महत्वपूर्ण व्यक्तियों को यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि श्री समीर चंद्र प्रधान के छाया चित्र को होटल 'वाल आप फेम' में केन्द्रीय स्थान दिया गया। प्राचार्य समीर चंद्र प्रधान को इसके पूर्व भी अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान किए जा चुके हैं ।
श्री प्रधान की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, सतीश नायर (सहा. संचालक) नंदकुमार सिन्हा (सहा. संचालक), सेजेस पटेवा के अंग्रेजी हिंदी माध्यम के समस्त स्टाफ तथा पटेवा अंचल के लक्ष्मण पटेल ( उपाध्यक्ष जिला पंचायत), धरम पटेल, सुनील कुमार पटेल, मनोहर साहू, देवराज साहू, रुपेंद्र त्रिपाठी, दीपक सिन्हा, श्रीमती जमुना देवी (सरपंच), झनक लाल सिन्हा, शिव कुमार साहू (अध्यक्ष पालक समिति) समस्त पलकों नागरिकों एवं इष्ट मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.