Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Rameshwaram Cafe Blast : CCTV में कैद हुआ संदिग्ध आरोपी, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु ब्लास्ट के एक दिन बाद 2 मार्च को बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आने का दावा किया जा रहा है. ब्लास्ट की वजह से रामेश्वरम कैफे में मौजूद 10 लोग घायल हो गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में रेस्टोरेंट की ओर जाते हुए व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया है.


पुलिस की जांच में पता चला है कि संदिग्ध आरोपी रामेश्वरम कैफे में सबुह 11.30 बजे दाखिल हुआ. इसके बाद उसने 11.38 पर रवा इडली का ऑर्डर दिया. इसके बाद वह रवा इडली खाने के बाद 11.44 पर हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन की तरफ गया. इसी दौरान उसने IED वाला बैग रख दिया. 11.45 पर संदिग्ध आरोपी कैफे से बाहर निकल गया. इसके बाद दोपहर 12.56 बजे धमाका हुआ.

NIA भी कर रही है जांच

धमाके की जानकीर मिलने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंची. NIA भी इस धमाके की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार इस धमाके में जो लोग घायल हुए हैं उनमें कैफे के कर्मचारी और गार्ड शामिल हैं. घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जनता से घटना का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया और चल रही जांच में सहयोग का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोट संभवत: ''इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव'' उपकरण के कारण हुआ होगा.

वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जिन्होंने गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि विस्फोट दोपहर 1 के करीब हुआ है. घटना से पहले एक 28-30 साल का एक युवक कैफे में आया, काउंटर पर रवा इडली खरीदी, बैग को एक पेड़ के पास (कैफे के बगल में) रखा और चला गया. इसके कुछ देर बाद ही  विस्फोट हो गया. 


उधर, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है, कई टीमें सक्रिय रूप से आरोपियों की पहचान करने के लिए सुराग तलाश रही हैं. राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने इस घटना को "बम विस्फोट" करार दिया लेकिन जनता को आश्वासन दिया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.