लभराखुर्द में हुई निजी चिकित्सक संघ की बैठक में मनोनयन
महासमुंद । आज 9 मार्च को आशीर्वाद भवन लभराखुर्द में ग्रामीण एवं शहरी निजी चकित्सक संघ की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारी मनोनित किए गए। बैठक में जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए। इस दाैरान 100 से अधिक ग्रामीण एवं शहरी चिकित्सक उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष डाॅ. राजेंद्र सेन, उपाध्यक्ष डाॅ. रेखराम साहू, सचिव डाॅ. जोगीराम साहू ग्राम बरोंडा, कोषाध्यक्ष डाॅ. डोमन साहू पिटियाझर, मीडिया प्रभारी ललित कुमार चक्रधारी संचालक मां पैथालाॅजी सर्विसेस का चयन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. वादराम साहू, डॉ. जगदीश साहू, टेटकू राम सिन्हा, डॉ. लक्ष्मण साहू, डॉ. निर्मल साहू, डॉ संतोष कुमार साहू, डॉ. भुवन साहू, पुस्कर धीवर, भूवन साहू, पवन साहू, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, पीएल साहू, भगवानी साहू, चंदू जलक्षत्री आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ललित चक्रधारी ने दी।