महासमुन्द । प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता डाॅ.राममनोहर लोहिया की जयंती पर स्थानीय लोहिया चौक में अवस्थित उनकी आवक्षकद प्रतिमा पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग एवं प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
समाजवादी नेता दाऊलाल चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.लोहिया विकेन्द्रीकृत समाजवाद का समर्थन करते थे। पूंजी संचय तथा बढ़ती हुई बेकारी को रोकने के लिए वे छोटी मशीनों पर आधारित उद्योगों का पक्ष लेते थे। जिससे कम पूंजी लगाकर श्रम शक्ति का उपयोग हो सके और अधिक से अधिक हाथों को काम मिल सके।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष नारायण नामदेव,समाजवादी दिलीप कौशिक,एप्सो जिलाध्यक्ष प्रमोद तिवारी,मछुवारा संघ के मंगलूराम ढीमर,मोहनलाल सोनी,सुखनंदन ढीमर,शाहबाज राजवानी,अरिश अनवर, कवि व साहित्यकार बन्धु राजेश्वर खरे,उत्तम दुबे,डोमार निषाद,संतराम ढीमर,मानक नामदेव,माधव स्वांई और छोटू साहू उपस्थित थे।