Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जोन स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में हेमंत बाघ अव्वल

 महासमुन्द। समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय के निर्देशन में विकासखण्ड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में पठन कौशल वृद्धि और सुधार के लिए चरणबद्ध स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकुल स्तर से जिला स्तर तक आयोजित प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में स्पीड से पढ़ने के कौशल का विकास हो रहा है।


महासमुन्द के शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला में बृजराज जोन के अंतर्गत संकुल केंद्र बृजराज पाठशाला, आदर्श कन्याप्राथमिक विद्यालय सोरिद, बेमचा, लोहारडीह,नांदगांव, डीएमएस से चयनित होकर पहुंचे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का जोन स्तर पर स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बिंदुओं पर आकलन करने के पश्चात निर्णायकद्वय भारती सोनी और लता वैष्णव ने प्रथम स्थान पर हेमंत बाघ शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशनपारा संकुल केन्द्र आदर्श कन्या, द्वितीय स्थान पर प्रवेश पटेल शासकीय प्राथमिक शाला रावणभाठा संकुल केंद्र बृजराज व तृतीय स्थान पर खेमराज मिरी शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड का नाम घोषित किया गया।

इस अवसर संकुल समन्वयक चंद्रशेखर डोरा, शेख रशीद कुरैशी,सुरेश पटेल,सुरेंद्र चन्द्राकर गुहन साहू, शिक्षकगण मयंक चन्द्राकर, गजेंद्र टण्डन, मंदाकिनी साहू, पुरण साहू, सुधा नायक ,बसंत चन्द्राकर, हेमंत देवांगन की उपस्थिति रही। अंत मे ज़ोन प्रभारी पवन साहू व सभी संकुल समन्वयकों द्वारा निर्णायक विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर शुभकामनाएं दी गई। उक्ताशय की जानकारी गणेश टण्डन संकुल समन्वयक लोहारडीह ने दी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.