Chhattisgarh Politics : राजनांदगांव कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से कार्यकर्ताओं की ही पीड़ा बताने वाले कांग्रेस नेता को जिला अध्यक्ष ने नोटिस थमा दिया है। नोटिस में तीन दिनों के भीतर ही अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष ने दिए हैं, साथ ही ये भी कहा गया है कि नोटिस का जवाब तय समय में नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल ये मामला राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रचार प्रसार के दौरान का है। पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे, तभी पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने कार्यकर्ताओं की पीड़ा मंच से सब के सामने रख दी।