नई दिल्ली : आज महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटा दिए हैं. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है. उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा- महिला दिवस के मौके पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है.
इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा और हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. यह महिलाओं को सशक्त और उनके लिए जीवन का आसान बनाएगा.