रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस ने 6 सीटों अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । वहीं पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने पार्टी के बड़े नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और कांग्रेस नेता चौलेश्वर चंद्राकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आज भारी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने भाजपा में प्रवेश किया है।
इनके साथ ही आज अजय बंसल, सुरेश यादव, सुमित राम साहू, राम सनेही जांगड़े, बृजमोहन साहू, रज्जू भारती, ब्रिगेडियर ए के दास, सोहन डडसेना, हरिशंकर जायसवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि सभी कांग्रेस के पदाधिकारी और पूर्व पार्षदथे। सभी को मुख्य मंच पर पट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया गया है।