महासमुन्द । विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज ग्राम डुमरपाली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लिए निर्मित अतिरिक्त भवन और रामपुर प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। इससे गांव के बच्चों को सर्वसुविधायुक्त भवन में अध्ययन करने में सुविधा होगी। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की । विशिष्ट अतिथि सीटू सलुजा झलप, धरम पटेल मण्डल अध्यक्ष पटेवा, देवा नायक , शम्मी सलुजा , निर्भय नायक, पवन पटेल, पप्पू परेल, मुन्ना साहू, सुनील पटेल, सोमनाथ सिन्हा, धनकेतन पटेल थे।
शिक्षा के मंदिर को संवारने हर संभव करेंगे प्रयास - विधायक योगेश्वर
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक सिन्हा ने कहा कि शिक्षा हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है। गांव के सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार संकल्पित है। शिक्षा के मंदिर को संवारने के लिए हम सब मिलजुलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर सरपंच पुष्पा कुल्लेश्वर पटेल, उपसरपंच हेमलता पुनाराम ध्रुव, विकास अग्रवाल, योगेश ठाकुर, धनेन्द्र गिरी, पोतदार सोनवानी, गोल्डी सलूजा , द्वारिका सेन (शाला प्रबंधन समिति डुमरपाली) यमुना ठाकुर (महिला मोर्चा), देवानंद नायक, हुलस ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन द्वारिका सेन ने किया।