Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एस एम सी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

Document Thumbnail

 महासमुन्द। समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी शासकीय विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे विद्यालय के समस्त कार्यों व गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता में वृद्धि हो सके ।


इसी क्रम में जोन बेमचा में संकुल स्त्रोत केंद्र बेमचा,लोहारडीह,सोरिद के अंतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक सक्रिय सदस्य व एक शिक्षक को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर संकुल प्राचार्य दिनेश पाटकर व धरम सिंग महानंद , संकुल समन्वयक शेख रशीद कुरैशी, गणेश टण्डन, गुहन साहू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर खेमिन साहू, निहारिका चन्द्राकर व डोमन लाल साहू ने विभिन्न गतिविधियो के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर गौरी बाई यादव,हेमिन निषाद लोहारडीह,चमन सोनवानी,आरती दास मानिकपुरी,नरेश पाल, प्रधानपाठक व शिक्षक से शाजिद कुरैशी,शांतनु वर्मा,रोमन चन्द्राकर ज्योती चन्द्राकर सन्तोषी दिवान, मयंक चन्द्राकर, पुरण कुमार साहू,देवेंद्र चन्द्राकर आत्माराम साहू,इसहाक मिंज,तारकेश्वर साहू,कैलास साहू,आकाश साहू,डुमेश साहू,विनीता साहू,गोपी पांडे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संकुल समन्वयक गणेश राम टंडन ने दी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.