Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Paytm FASTag : इस तारीख से बंद होगा पेटीएम फास्टैग, जानें कैसे दूसरे बैंक में पोर्ट करें अपना अकाउंट

 Paytm FASTag : रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम की कई सर्विसेस पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमे पेटीएम फास्टैग भी शामिल है। Paytm FASTag यूडर्स परेशान होते दिख रहे है। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग सर्विस के लिए 32 अधिकृत बैंकों की लिस्ट जारी की। इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं है।


बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए जमा या ऑनलाइन टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक लगाई है। यह प्रतिबंध 15 मार्च के बाद लागू होंगे।

मौजूदा बैलेंस से पैसे निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं

रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक, जिन Paytm FASTag यूजर्स के अकाउंट में बैलेंस है। इसका इस्तेमाल 29 फरवरी के बाद भी किया जा सकता है, लेकिन कोई नई राशि नहीं जोड़ पाएंगे या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर, पेटीएम ने कहा- ”आप 29 फरवरी, 2024 के बाद अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते/वॉलेट में पैसे जमा या जोड़ नहीं पाएंगे। हालांकि, 29 फरवरी के बाद भी आपके मौजूदा बैलेंस से पैसे निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।”

ऐसे करें FASTag को पोर्ट

सरकार की नई वन व्हीकल, वन FASTag पहल के अंतर्गत कोई FASTag सिर्फ एक ही वाहन से जुड़ा रह सकता है। या यूं कहें कि किसी वाहन के लिए यूनिक फास्टैग होगा। ऐसे में यूजर्स को नया FASTag लेने के लिए अपने मौजूदा FASTag को डिएक्टिवेट करना पड़ेगा। अगर आप FASTag को Paytm से हटाकर किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के पास पोर्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए नए बैंक से कस्टमर केयर पर संपर्क करें। यहां अपनी जरूरी जानकारी देकर पोर्टिंग प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं।

FASTags अकाउंट कैसे डिलीट करें?

सबसे पहले अपने यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड की मदद से FASTag Paytm पोर्टल पर लॉगिन करें।
यहां आपको हेल्प एंड सपोर्ट मेन्यू पर क्लिक करना होगा।
FASTag प्रोफ़ाइल अपडेट करने से जुड़ा ऑप्शन सिलेक्ट करें।
फिर यहां ‘मैं अपना फास्टैग बंद करना चाहता हूं’ पर जाएं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.